गुजरात और राजस्थान में नशा बनाने वाली चार लैब पकड़ी




Listen to this article

नवीन चौहान.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया की टीम ने गुजरात और राजस्थान में 4 जगह छापेमारी कर नशा बनाने वाली चार हाइटेक लैब पकड़ी हैं। नशे की तस्करी केखिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टीम ने जालोर के भीनमाल और जोधपुर के ओसियां और गुजरात के गांधीनगर और अमरेली में सुबह चार बजे से रेड की गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर अब गैंग के मुख्य सरगना की तलाश की जा रही है। टीम ने नशा बनाने वाली 4 हाईटेक लैब का खुलासा करते हुए 149 किलो एमडी, 50 किलो एफेड्रिन, 200 लीटर एसिटोन भी बरामद की है। इस ड्रग्स की कीमत करीब 230 करोड़ रुपये बताई गई है।