सोशल मीडिया के हीरो की एक बिजनेसमैन ने खोल दी पोल, नहीं खोज पाए आक्सीजन सिलेंडर




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमित पीड़ितों की मदद करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने वाले समाजसेवियों की पोल हरिद्वार के एक बिजनेसमैन ने खोल कर रख दी। बिजनेसमैन ने समाजसेवियों से एक आक्सीजन सिलेंडर और वैंटीलेटर की ​मांग कर दी। जिसके बाद समाजसेवियों के फोन ही बंद हो गए। कुछ ऐसी ही हकीकत समाजसेवियों की है।

कोरोना की आपदा में खुद को मसीहा साबित करने पर समाजसेवी कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन, आक्सीजन और वैंटीलेटर देने की पोस्ट फेसबुक पर डाल रहे है। जिसके बाद जनता की उम्मीद भी इन समाजसेवियों से बढ़ गई है। ऐसे ही एक बिजनेसमैन ने इन समाजसेवियों को जिम्मेदारी सौंप दी। मरीजों को अस्पताल में बेड दिलाने, आक्सीजन, वैंटीलेटर की मांग रख दी। लेकिन हकीकत देखिए कि अधिकतम समाजसेवियों के मोबाइल नंबरों से फोन उठना ही बंद हो गया।

हालांकि शिखर पालीवाल जैसे समाजसेवी भी है। जो वा​स्तविकता में धरातल पर कार्य कर रहे है। वही हरिद्वार के एक बिजनेसमैन जोकि नाम नही बताते लेकिन गरीबों की मदद करते है। वह समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते है