दोस्तों संग हरिद्वार आया हरियाणा का किशोर गंगा में डूबा




Listen to this article

न्यूज 127.
अपने दोस्तों के साथ हरियाणा से हरिद्वार घूमने आया एक किशोर नहाते समय गंगा में डूब गया। इस घटना से उसके दोस्तों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर किशोर की तलाश की लेकिन देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका।

थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि 112 के माध्यम से कॉलर ने सूचना दी थी कि नील धारा के पास एक लड़का डूब गया है। इसके संबंध में कॉलर योगेश से बात की गई। जिसके बाद चंडीघाट पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वहां मौजूद योगेश ने बताया कि वह 10 लोग मंगलवार को हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे थे। सभ्ज्ञी कैलाश नगर पलवल हरियाणा के रहने वाले हैं। यहां नहाते समय कवि पुत्र दिनेश उम्र 18 वर्ष गंगा नदी में नील धारा की ओर मछला कुंड में डूब गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना पर जल पुलिस व 40 पीएसी फ्लर्ट कंपनी को घटनास्थल पर राफ्ट, लाईफ जैकेट के साथ भेजा गया। टीम ने मौके पर डूबने वाले को तलाश करने के लिए सर्च अभियान चलाया। युवक के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है।