अभय सिंह को फिर से हरिद्वार सीओ की कमान, पंकज गैरोला को मंगलौर




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने दो सीओ के कार्यक्षेत्र बदले है। जिसमें मंगलौर सीओ अभय सिंह को दोबारा से हरिद्वार सिटी सीओ का चार्ज दिया है। जबकि उनके स्थान पर मंगलौर सीओ का चार्ज पंकज गैरोला को सौंपा है। सीओ अभय सिंह कोरोना संक्रमण काल में लगे लाॅकडाउन के दौरान हरिद्वार के सीओ थे और उन्होंने बेहतर काम किया। उन्होंने हरिद्वार की मासूम प्रकरण के दूसरे आरोपी राजीव को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तभी से हरिद्वार के निवासी अभय सिंह को दोबारा से हरिद्वार को सीओ बनाने की मांग उठा रहे थे। अभय सिंह के पास नगर कोतवाली, ज्वालापुर, कनखल और श्यामपुर थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी रहेंगी।