Accident: दूध के टैंकर ने मारी ऑटो में टक्कर, एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को उस वक्त बड़ा सड़क हादसा हो गया जब एक दूध के टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा फतेहपुर जिले में जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुआ। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ऑटो सवार कानपुर देहात के मूसानगर निवासी बताए जा रहे हैं। सभी लोग मूसानगर से जहानाबाद अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे।

हादसे की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।