नेशनल हाईवे पर हादसा: तेज रफ्तार बस जेसीबी से टकराई, चालक के पैर कटे




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर देर रात थाना बहादराबाद क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक जेसीबी मशीन को सड़क किनारे बिना किसी चेतावनी संकेत लगाए खड़ा छोड़ दिया गया था। अंधेरे और तेज रफ्तार के कारण चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस सीधे जेसीबी से टकरा गई। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके दोनों पैर कट गए। वहीं बस में सवार करीब 13 यात्री भी घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस, 108 एंबुलेंस सेवा और राहत दल मौके पर पहुंचे। मौके पर 108 सेवा की चार गाड़ियां और आठ सदस्यों की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत कार्य में 108 टीम के सदस्य मुकुल कुमार, अनुज कुमार, शरद सैनी, कन्हैया कश्यप और अंकित कुमार सहित पुलिस व अन्य कर्मी मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि सड़क किनारे भारी मशीन खड़ी करने के बावजूद कोई चेतावनी बोर्ड या लाइट संकेत नहीं लगाए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।