नाबालिग को डरा धमका कर रेप करने का आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोतवाली ज्वालापुर ने धरा धमका कर नाबालिग के साथ रेप करने और उसके ब्लैक मेल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अंशुल पुत्र सतीश निवासी बाल्मीकि बस्ती गुरूकुल विद्यालय के पीछे ज्वालापुर है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 03.04.2021 को पीड़िता के पिता ने कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपी ने उसकी पुत्री के साथ डरा धमका कर रेप किया और उसे ब्लैकमेल कर रहा है। शिकायत के आधार पर कोतवाली में मु0अ0स0 202/21 धारा धारा 376. भादवि व पोक्सो के तहत दर्ज किया गया। दर्ज केस की वि​वेचना उपनिरीक्षक पूजा पाण्डेय ने करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।