एडीजी राजीव सब्बरवाल ने अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च




Listen to this article

अनुज सिंह.
मेरठ। एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, एसपी सिटी विनीत भटनागर द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा बडी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रूट मार्च निकाला गया।

भारी सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च हापुड अड्डे से होते हुये प्रहलाद नगर चौपला, लिसाडी गेट चौपला, भूमिया का पुल, कपूर नगर, कोतवाली रोड से कोतवाली, गुदडी बाजार, पुराना डाकखाना चौपला, बजाजा बाजार, सर्राफा, वैली बाजार, घंटाघर, प्यारे लाल, छतरी वाला पीर, जली कोठी, तहसील रोड, भैंसाली, सोतीगंज, कैन्टोनमेन्ट अस्पताल, बेगमपुल पर किया गया। रूट मार्च के दौरान जगह-जगह आम लोगों ने आश्वासन दिया कि जनपद में अमन चैन कायम रहेगा।