जेल में बंद कुख्यात अपराधी के लिए मोबाइल लेकर पहुंचा अधिवक्ता, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
जेल में बंद एक कुख्यात अपराधी से मिलने पहुंचे एक अधिवक्ता ने अवैध रूप से जेल के अंदर मोबाइल ले जाने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता कपड़ों और फलों के बीच मोबाइल छिपा कर ले जा रहा था।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि आज दिन में एक अधिवक्ता जेल के अंदर बंद कैदी प्रवीण बाल्मीकि से मुलाकात करने के लिए पहुंचा था। मुलाकात के दौरान वह बंदी के लिए कुछ कपड़े और फल लेकर जा रहा था। गेट पर चेकिंग के दौरान जेल सुरक्षा कर्मियों ने जब सामान की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल भी छिपा मिला। इस मोबाइल को जब्त कर ​लिया गया है।

जेल अधिकारी ने बताया कि अधिवक्ता रूड़की बार का रहने वाला बताया गया है। मौके पर स्थानीय थाना पुलिस को भी बुला ​लिया गया था। अधिवक्ता के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई कर रही है।