मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद समर्थकों ने दी बधाई




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मुलाक़ात कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

पार्टी हाईकमान ने जिस तरह से तीरथ सिंह रावत को प्रदेश का नया सीएम बनाया उससे सभी चौंक गए हैं,सीएम बनने की दौड़ में सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक और धन सिंह रावत का नाम चल रहा था। सबसे अधिक नाम धनसिंह रावत का लिया जा रहा था, लेकिन तीरथ सिंह रावत का नाम फाइनल होते ही सभी कयासों पर विराम लग गया।