विजय सक्सेना.
उधमसिंहनगर में एएचटीयू की टीम ने स्पा सेंटरों और होटलों में अचानक छापेमारी की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर पांच हजार का अर्थदण्ड भी वसूला गया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से स्पा सेंटर और होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के आदेशानुसार, सीओ ऑपरेशन के निर्देशानुसार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा टीम के साथ अनैतिक व्यापार, बाल श्रम की रोकथाम हेतु जनपद के होटल व स्पा सैंटरो की चेकिंग/छापेमारी की गई।
चेकिंग के दौरान एक स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 5000 रूपये का अर्थदंड वसूला गया। पुलिस टीम का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी।