आलिया कश्यप फ्रांस में कर रही एन्जॉय, कंडोम वेंडिंग मशीन की शेयर की तस्वीर




Listen to this article

नवीन चौहान.
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों फ्रांस में एन्जॉय कर रही है।

इंस्टाग्राम पर आलिया कश्यप काफी एक्टिव रहती हैं।

आलिया अपनी फ्रांस ट्रिप के कुछ फोटोज-वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं।

दरअसल जो फोटो आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। उनमें वह जगह भी दिखायी दी जहां वह गई।

आलिया के पोस्ट में उनकी सेल्फी है, लोकेशन्स हैं, फूड है, आर्ट है और कंडोम वेंडिंग मशीन भी।

आलिया की इन पोस्ट पर इंस्टा यूजर्स तेजी से रिएक्ट भी कर रहे हैं।

फोटो साभार: इंस्ट्रा ग्राम