यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में तीन गिरफ्तार, देने जा रहे थे पेपर




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर गिरफ्तारी शुरू कर दी हैं।

इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को शामली से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र मलिक, रवि पुत्र विनोद और धर्मेन्द्र पुत्र कुँवर पाल हैं।

इनमें दो शामली के रहने वाले हैं जबकि एक कांधला का रहने वाला है। तीनों को शामली से गिरफ्तार किया गया है।

ये लोग अभ्यर्थियों को पेपर देने जा रहे थे, इनसे अभी पुलिस टीम आगे की पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में दो लोगों को मेरठ से भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की माने तो शामली में पकड़े गए तीन आरोपी पर्चा खरीदकर अभ्यर्थियों को बेचने के संबंध में आरोपी हैं।

जबकि मेरठ में पकड़े गए दोनों आरोपी अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने लीक पर्चा इस्तेमाल किया है।

जानकारी के अनुसार मेरठ एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि शामली में लीक हुआ पेपर लेकर 3 आरोपी इसे परीक्षार्थियों को बेच रहे है।

इसी सूचना के बाद तीनों आरोपियों रवि पंवार, मनीष और धर्मेंद्र की गिरफ्तारी की गई।

इनके पास से पर्चा भी बरामद किया गया है।

मेरठ में दो की गिरफ्तारी कंकरखेड़ा क्षेत्र से हुई, इन्हें एक परीक्षा केंद्र के बाहर से उठाया गया है। इनसे अभी पूछताछ की जा रही है।