जनपद की सभी तहसीलों की कैन्टीनों में होगी भोजन एवं जलपान की व्यवस्था: डीएम बंसल




Listen to this article

सोनी चौहान
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर अब कलैक्ट्रेट में आने वाले लोगों तथा अधिकारियों/कर्मचारियों को शुद्ध, ताजा एवं गुणवत्ता युक्त भोजन उचित दरों पर मिलेगा। जिलाधिकारी की पहल पर कलैक्ट्रेट परिसर में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से शक्ति महिला ग्राम संगठन विद् रामपुर विकासखण्ड कोटाबाग द्वारा कैन्टीन का ट्रायल प्रारम्भ कर दिया गया है। संगठन के द्वारा बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता के साथ ही सफाई एवं दरों का मूल्यांकन किया जायेगा। यदि सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया तो आगामी वित्तीय वर्ष अप्रैल माह से शक्ति महिला ग्राम संगठन को कलैक्ट्रेट में नियमित कैन्टीन चलाने की अनुमति दी जायेगी।
डीएम बंसल ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास के लिए यह पहल की गई है। आने वाले समय में जनपद की सभी तहसीलों में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भोजन एवं जलपान की व्यवस्था कैन्टीनों में की जायेगी।