नवीन चौहान
हरिद्वार में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया है। नगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक नंद किशोर ग्बाड़ी ने बताया कि 60 वर्षीय कमल शर्मा पुत्र रोशन लाल निवासी सहस्रधारा रोड़ देहरादून शिवमूर्ति के पास चाय बेचने का कार्य करता था। संभवतया आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हरिद्वार में एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव



