न्यूज 127.
पुलिस लाइन रोशनाबाद के बहुउद्देशीय हॉल में पुलिस मॉर्डन स्कूल रोशनाबाद के नर्सरी से लेकर कक्षा नवमी तक के छात्र छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। वर्ष भर की मेहनत का फल पाकर सभी छात्र छात्राओं द्वारा अभिभावकों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपना अपना परीक्षाफल प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सीओ लाइन सुरेंद्र प्रसाद बलूनी एवं प्रतिसार निरीक्षक समर सिंह रावत द्वारा सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत कर अग्रिम भविष्य की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य खेलों में दिलचस्पी लेते हुए प्रतिभाग करने की सलाह दी। अभिभावकों को सलाह दी गई कि वह भी मोबाइल फ़ोन और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर बच्चों पर अधिक ध्यान और समय दें।