रेप के मामले में आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा




Listen to this article

नवीन चौहान.
गुजरात के गांधीनगर सेशन कोर्ट से आसाराम को एक और मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। यह मामला करीब 22 साल पुराना है। इस मामले में आसाराम पर सूरत के रहने वाली एक शिष्या ने दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया था।

— यह घटना आसाराम के अहमदाबाद स्थित आश्रम में होना बतायी गई थी।
— घटना के बाद पीड़िता डर की वजह से चुप रह गई थी।
— मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब आसाराम के खिलाफ दूसरी जगहों पर केस दर्ज हुए तो पीड़िता ने 2013 में इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कराई।
— इसके बाद यह केस अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में ट्रांसफर किया गया और तब से गांधीनगर की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही थी।
— सरकारी वकील के अनुसार कोर्ट ने आसाराम को सेक्शन 342, 357, 376, 377 के तहत दोषी करार दिया है। आज इसी मामले में सजा का एलान हुआ।