नवीन चौहान हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में चेतक पुलिसकर्मियों पर अज्ञात हमलावरों ने फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए। एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल की ओर निकल चुके है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।