नवीन चौहान, हरिद्वार। झपटमारी कर मोबाइल लूटने वाले एक गिरोह का कनखल पुलिस ने भंडाफोड किया है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर करीब चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन तथा लूट की वारदात में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
कनखल क्षेत्र में विगत कई दिनों से झपटमारी कर मोबाइल लूटने की शिकायत मिल रही थी। बाइक सवार युवक पीछे से आकर मोबाइल लूटकर फरार हो रहे थे। कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गैंग की तलाश में जुट गई। पुलिस ने लूटे गये मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया। तथा अपराधियों की लोकेशन को टैस करने लगे। दारोगा सतीश चंद्र शाह और संदीप चौहान, कांस्टेबल संजू सैनी,मुकेश नेगी व भोपाल सिंह की टीम को बदमाशों की सुरागरसी में लगा दिया। इसी दौरान पुलिस टीम को बदमाशों के कनखल में होने की सूचना मिली। सूचना पर दबिश देकर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक त्यागी पुत्र रामपाल सिंह निवासी राजा का ताजपुर, नूरपुर जिला बिजनौर हाल निवासी रावली महदूद सिडकुल,मीतू वर्मा पुत्र विजेंद्र वर्मा निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल,सूरज वर्मा पुत्र राजेंद्र वर्मा निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर कनखल, मोनू राव पुत्र शकील राव निवासी रामलीला ग्राउंड ज्वालापुर व मोहसिन पुत्र मोहब्बत निवासी गाडोवाली पथरी बताया। आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों के करीब चार दर्जन से अधिक मोबाइल फोन बरामद किये गये।
देखने में लगते है बालक, करतूत सुनकर खुल जायेगी आंख, जानिये पूरी खबर



