भारी बारिश से बदरीनाथ नेशनल हाइवे कई जगह हुआ बाधित




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद बदरीनाथ नेशनल हाइवे कई जगहों पर बाधित हो गया है। गोचर के कमेड़ा में नेशनल हाईवे करीब 20 मीटर तक ध्वस्त हो गया है। यहां भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गया है। छिनका में भी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से हाईवे बाधित है।

बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद होने पर कई स्थानों पर एक हजार से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। स्थानीय लोगों को भी आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट पर लगातार बोल्डर और मलबा आने के कारण पिछले तीन दिनों से बंद है।

हाईवे बंद होने के कारण करीब 300 यात्री स्यानाचट्टी से लेकर जानकीचट्टी के बीच में फंसे हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि सबको सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है। इसी तरह कई अन्य स्थानों पर हाइवे पर मलबा आने से वह बंद हो गया है। प्रशासन इन रास्तों को खुलवाने में जुटा है।