बेवफा पत्नि ने पति को शराब पिलाई मीट खिलाया और कर दी हत्या




Listen to this article

पति की हत्या कराने के बाद पत्नी पहुंच गई थाने, अवैध संबंधों का खौफनाक सच
नवीन चौहान
अवैध संबंधों को परवान चढ़ाने के लिए तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर खौफनाक प्लान तैयार किया। प्रेमी ने पहले तो प्रेमिका के पति को शराब पिलाई फिर नानवेज की दावत दी और उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को एक छोटा हाथी वाहन में रखकर सुनसान गन्ने के खेत में ठिकाने लगा दिया और छोटा हाथी वहीं छोड़ दिया। पुलिस ने लावारिश छोटा हाथी बरामद किया तो महिला अपने पति की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना शुरू की तो अवैध संबंधों के खेल में हत्या का पर्दाफाश हुआ। आरोपी एक व्यक्ति रवि को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जबकि महिला और उसका प्रेमी फरार है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
25-26 जनवरी की रात्रि को रीना निवासी लाडपुर ने अपनी पति देवेंद्र की गुमशुदगी की तहरीर सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा को दी। एसओ ने गुमशुदगी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने जब रीना के घर पहुंची तो वो गायब मिली। रीना के संबंध में आस पड़ोस से पता किया तो पुलिस को मालूम हुआ कि उसके अवैध संबंध मंजीत नाम के व्यक्ति से हैं। जबकि उसका दोस्त रवि है जो एंकर कंपनी में काम करता है। पुलिस रवि की तलाश में एंकर कंपनी पहुंच गई और उससे पूछताछ की। रवि ने पुलिस को सच उगल दिया। रवि ने बताया कि मंजीत 21 जनवरी को कुवैत से हरिद्वार आया था। 24 जनवरी को रीना से मिलने गया था। 25 जनवरी को देवेंद्र कुछ सामान लेकर बहादराबाद से आया तो मंजीत ने उसे फोन किया। मंजीत देवेंद्र को लगातार फोन करता रहा। देवेंद्र के आने के बाद मंजीत ने उसे शराब पिलाई, मीट खिलाया और नींद की गोली दे दी। नशे की हालत में देवेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया और छोटे हाथी को वहीं छोड़ दिया। ग्रामीणों ने एक लावारिश छोटा हाथी होने की सूचना दी तो पुलिस ने वाहन बरामद किया। बरामद वाहन के मालिक का पता किया तो पुलिस रीना के घर पहुंची। रीना वाहन तो लेकर चली गई लेकिन पति की गुमशुदगी दर्ज कराने एक दिन बाद पहुंची। फिलहाल पुलिस रीना और प्रेमी मंजीत की तलाश कर रही है। इस खौफनाक सच की मास्टरमाइंड रीना और उसका प्रेमी मंजीत है।
रीना ने दिया पुलिस को चकमा
रीना थाने पहुंचकर छोटा हाथी लेकर चली गई। इस दौरान मंजीत रीना के साथ रहा। वाहन बरामद होने के एक दिन बाद रीना फिर थाने पहुंची और पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। सिडकुल एसओ देवराज शर्मा ने गुमशुदगी की विवेचना की तो इस हत्याकांड से परदा उठा।