हर की पैडी पर विदेशी उड़ा रहा था ड्रोन, पुलिस ने पकड़ा




नवीन चौहान। हर की पैडी पर बिना अनुमति के ड्रोन कैमरे से वीडियो ग्राफी कर रहे एक विदेशी सैलानी को कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने विदेशी सैलानी से पूछताछ के बाद उसे तो छोड़ दिया लेकिन जांच के लिए उसका ड्रोन कैमरा अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी और हर की पैडी चौकी प्रभारी अजय शाह हर की पैडी पर गश्त करते हुए चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें हर की पैडी पर एक ड्रोन कैमरा उड़ता दिखायी दिया। जांच पड़ताल की तो पता चला कि इस ड्रोन कैमरे को एक विदेशी सैलानी उड़ा रहा था। पुलिस ने जब विदेशी से ड्रोन कैमरे के उड़ाने की अनुमति मांगी तो वह अनुमति नहीं दिखा सका। जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने विदेशी सैलानी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने उसके ड्रोन कैमरे को भी अपने कब्जे में ले लिया। काफी देर तक पूछताछ के बाद इस विदेशी सैलानी को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद रिहा कर दिया लेकिन उसका ड्रोन कैमरा जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। यह सैलानी कोलंबिया का रहने वाला है। पुलिस ने उसका नाम पता और पासपोर्ट डिटेल नोट कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि ड्रोन कैमरे की जांच की जाएगी। जांच कर यह देखा जाएगा कि कैमरे में कहां कहां की ​वीडियो रि​कार्डिंग की गई है। यदि जांच में कुछ प्रतिबंधित क्षेत्र की वीडियोग्राफी मिली तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *