नवीन चौहान
कोरोना लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। कोरोना पहले जानवर से मनुष्य में आया, लेकिन राहत की बात ये रही थी कि वायरस खाने पीने की वस्तु से नहीं फैलता। अफवाह फैलती थी कि पानी से कोरोना फैल सकता है, लेकिन वैज्ञानिकों की जांच में यह पुष्ट नहीं हो सका था, लेकिन अब आईसक्रीम में कोरोना का वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है। जिन लोगों ने आईसक्रीम का सेवन किया है, उनका सैंपल लेना शुरू कर दिया है।
आईसक्रीम खाने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं हैं। आइसक्रीम में कोरोना का वायरस मिलने का मामला चीन में आया है। आईसक्रीम बनाने का मिल्क पाउडर न्यूजीलैंड और यूक्रेन से मंगाया गया था। जांच में कोरोना का वायरस मिलने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। शेष बचे मिल्क पाउडर और आईसक्रीम को जब्त करते हुए सील कर दिया गया है, साथ ही आईसक्रीम खा चुके लोगों का सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कोरोना का पहले से ही कहर कम नहीं हुआ था। ब्रिटेन से कोरोना के नए स्ट्रेन से लोगों के साथ सरकारों में हड़कंप मचा हुआ था।
सावधान: आईसक्रीम में मिला कोरोना का वायरस, खाने वालों के सैंपल लेने किए शुरू, मचा दुनिया में हड़कंप




