मोबाइल में बज रही नई टोन देगी आपको देगी आक्सीजन, ध्यान से सुने





गगन नामदेव
मोबाइल में बज रही नई टोन आपको आक्सीजन प्रदान करेंगी। जी हां कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी केंद्र सरकार ने जनता को जागरूक करने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। केंद्र सरकार के निर्देशों पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए तमाम संदेश मोबाइल टोन के माध्यम से प्रचारित किए जा रहे है। दो गज दूरी और मास्क है जरूरी करने की अपील मोबाइल टोन में सबसे ज्यादा सुनाई दी। वक्त आगे बढ़ा तो मोबाइल टोन भी बदल गई। जब तब दवाई नहीं तब तक ढिलाई नही की टोन मोबाइल में आ गई। अब लेटेस्ट टोन में कोरोना वैक्सीन पर भरोसा रखने की अपील की जा रही है। भारतीय वैक्सीन कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए प्रभावी और कारगर है। लेकिन जनता वैक्सीन पर भरोसा करें इसके लिए मोबाइल टोन के माध्यम से संदेश प्रचारित किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के भारत में प्रवेश करने के बाद से ही केंद्र सरकार ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए। लॉक डाउन से अनलॉक तक का सफर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के ही सरकार के प्रयासों का एक तरीका रहा। इसी के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला भी बेहद उपयोगी रहा। इसी के साथ केंद्र सरकार से देश की जनता को कोरोना संक्रमण के खतरे से जागरूक करने के लिए मोबाइल टोन का भी बेहतरीन उपयोग किया। हालांकि जनता इन टोन को सुनकर बोर हो गई। सोशल ​मीडिया पर उपहास तक उड़ाया गया। मोबाइल टोन को लेकर तमाम तरह की बाते की गई। लेकिन केंद्र सरकार का ये कदम काफी हद तक जनता के लिए फायदेमंद रहा। फिलहाल नई टोन कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूक करने की है। सरकार ने जनता को भरोसा दिलाया है कि भारतीय वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से तैयार की गई कोरोना वैक्सीन आपको संक्रमण से सुरक्षित बचाकर रखेगी। आप वैक्सीन पर पूरा भरोसा कर सकते है। वैक्सीन को लगवाने में संकोच ना करें। सरकार की इस मुहिम का भी समाज में सकात्मक प्रभाव पड़ेगा। फिलहाल आप इस नई टोन का आनंद लीजिए और इसे ध्यान से सुनते रहिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *