भेल सिडकुल मार्ग पर नहीं लगेगा जाम, पुल यातायात के लिए तैयार




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
भेल सिडकुल मार्ग पर अब जाम नहीं लगेगा। शिवालिकनगर, सिडकुल, रोशनाबाद कचहरी, सरकारी कार्यालयों में आने जाने वालो को जाम से निजात मिल जाएगी। यातायात के लिए रानीपुर कोतवाली मोड पर नदी पर पुल बनकर तैयार हो गया है। पुल से यातायात 25 जनवरी से पूर्व चालू हो जाएगा। क्योंकि रूट डायवर्जन के लिए डिवाइडर बनाने का काम शेष रह गया है।
भेल सिडकुल मार्ग पर रानीपुर कोतवाली मोड पर रानीपुर रौ पर एक ही पुल था। इससे सिडकुल की कंपनियों में श्रमिकों की छुट्टी होने के समय या यातायात बढ़ जाने पर जाम लग जाता था। अब कुंभ-2021 के बजट से रानीपुर रौ पर पुल स्वीकृत हुआ। जिसका निर्माण पूरा हो चुका है। पुल पर सड़क भी बना दी गई है। पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि पुल का निर्माण और सड़क बन चुकी है। सिडकुल की ओर से हरिद्वार आने वाले यातायात को डायवर्ट करने के लिए डिवाइडर का निर्माण होना शेष है, जोकि एक सप्ताह के अंदर पूरा हो जाएगा। उम्मीद है कि 25 जनवरी तक नए पुल से यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।