हरिद्वार के आधा दर्जन भाजपा नेताओं का जल्द होगा निलंबन




Listen to this article

हरिद्वार के आधा दर्जन भाजपा नेताओं का जल्द होगा निलंबन
नवीन चौहान।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निशाने पर हरिद्वार के करीब आधा दर्जन नेता है. जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इन भाजपा नेताओं पर जल्द ही निलंबन की कार्रवाई की जा सकती हैं.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक उत्तराखंड में सत्ता वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं. 60 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के विकास कार्यो की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे हैं.
जनता को भाजपा से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उनके ही शहर के हरिद्वार के लोग मदन कौशिक को लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं.
ऐसे तमाम लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है