बड़ी खबर: लक्सर एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट, चालक की मौत




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार लक्सर की तहसील में तैनात एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक की मौत की खबर आ रही है। सूचना मिलने पर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी लक्सर संगीता कन्नौजिया अपनी सरकारी गाड़ी से आ रही थी। रास्ते में एक कंटेनर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उप जिलाधिकारी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में उप जिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी को पीआरडी का जवान चला रहा था।