टिकट न मिलने से नाराज बीजेपी वर्कर्स पहुंचे महानगर अघ्यक्ष के घर




Listen to this article

आकाश कुमार, मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा होते ही बीजेपी की गुटबाजी सामने आ गई है। शनिवार शाम को टिकट की लिस्ट जारी होते ही टिकट न मिलने वाले कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। उन्होंने टिकट वितरण में भेदभाव बरतने और पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

बता दें कि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ में अपने 72 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आरोप है कि इनमें ऐसे अधिकतर नाम है जो कभी पार्टी कार्यक्रमों में दिखायी तक नहीं दिए। ऐसे लोगों को टिकट दिया गया जो दूसरे दलों से यहां आए। जबकि उन तमाम प्रत्याशी पद उम्मीदवारों को छोड़ दिया गया जो प्रत्याशी के लिए काबिल और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। टिकट न मिलने से नाराज कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष करुणेश नंदन गर्ग के आवास पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ नेताओं ने पैसे लेकर टिकट वितरण कराया है। कार्यकर्ताओं के रोष को देखते हुए माना जा रहा है कि चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की मुश्किल बढने वाली है। इस पूरे मामले में मेरठ महानगर उध्यक्ष करूणेश नंदन गर्ग का कहना है कि मेरठ में 90 प्रतिशत कार्यकर्ताओं के टिकट हुए हैं जबकि 10 प्रतिशत ऐसे टिकट हुए हैं जहाँ पर विरोध हो सकता है। कहा कि संगठन अपने कार्यकर्ताओ को मना लेगा। सब जानते हैं कि बीजेपी का कार्यकर्ता संगठन से बंधा है। यहां सभी को सम्मान दिया जाता है।