जिला पंचायत में भाजपा की सबसे पहली और प्रचंड जीत, विरोधियों का सूपड़ा साफ




Listen to this article


नवीन चौहान
पंचायत चुनाव में भाजपा की सबसे पहली और प्रचंड जीत औरंगाबाद जिला पंचायत सदस्य पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती बिमलेश देवी पत्नी विजय चौहान ने हासिल की है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने जीत की बधाई दी है। औरंगाबाद में बिमलेश देवी पत्नी विजय चौहान को 2544 में से 2344 वोट मिले है। इसका मतलब विरोधियों से जबरदस्त नाराजगी देखने को मिली।