नवीन चौहान.
हरिद्वार। उत्तराखंड में पार्टी की अंदरूनी उठापटक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष
गुरुवार को प्रदेश भाजपा की चुनावी तैयारियों का हाल जानेंगे।
अपने दौरे के दौरान वह प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं के अलावा अलग-अलग कई बैठकें लेंगे।
प्रदेश में चुनाव को लेकर अब तक क्या तैयारी और कदम उठाए गए हैं उनकी प्रगति के बारे में भी वह जानकारी लेंगे।
बीएल संतोष बुधवार को आरएसएस की समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए देहरादून पहुंचे।
बताया जा रहा है कि महामंत्री संगठन गुरुवार को बैठक की शुरुआत सोशल मीडिया टोली बैठक से करेंगे।
यह बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय में होंगी। इसके बाद वह सोशल मीडिया वालंटियर्स की बैठक लेंगे।
दोपहर बाद वह संगठन पदाधिकारियों की एक अहम बैठक लेंगे।
रामनगर चिंतन बैठक में तय हुए एजेंडे के अनुरूप अब तक किए गए कार्यों की प्रगति का आकलन भी वह करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा जनता के प्रति अटूट आत्मीयता का जीवंत परिचायक: त्रिवेंद्र
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दी 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कॉलेज के बच्चों क साथ जमीन पर बैठकर चखा मध्यान्ह भोजन का स्वाद
- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खाकी वर्दी को दी सौगात, एकीकृत भर्ती की व्यवस्था
- राहत की खबर: नहीं हटेगा हरिद्वार का बस अड्डा