नवीन चौहान.
हरिद्वार। उत्तराखंड में पार्टी की अंदरूनी उठापटक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष
गुरुवार को प्रदेश भाजपा की चुनावी तैयारियों का हाल जानेंगे।
अपने दौरे के दौरान वह प्रदेश संगठन के वरिष्ठ नेताओं के अलावा अलग-अलग कई बैठकें लेंगे।
प्रदेश में चुनाव को लेकर अब तक क्या तैयारी और कदम उठाए गए हैं उनकी प्रगति के बारे में भी वह जानकारी लेंगे।
बीएल संतोष बुधवार को आरएसएस की समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए देहरादून पहुंचे।
बताया जा रहा है कि महामंत्री संगठन गुरुवार को बैठक की शुरुआत सोशल मीडिया टोली बैठक से करेंगे।
यह बैठक प्रदेश पार्टी कार्यालय में होंगी। इसके बाद वह सोशल मीडिया वालंटियर्स की बैठक लेंगे।
दोपहर बाद वह संगठन पदाधिकारियों की एक अहम बैठक लेंगे।
रामनगर चिंतन बैठक में तय हुए एजेंडे के अनुरूप अब तक किए गए कार्यों की प्रगति का आकलन भी वह करेंगे।
- भाजपा में जातीय संतुलन साधने की कवायद, आशुतोष शर्मा ने दिखाया संगठनात्मक कौशल
- भाजपा ने घोषित किये हरिद्वार में सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष
- उत्तराखंड में 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल
- साजिश: रेलवे ट्रैक पर रखा मिला लोहे का पाइप, मालगाड़ी पलटाने का अंदेशा
- गोवा के बाद अब भुवनेश्वर में नाइट क्लब में लगी आग


