पीएम की रैली स्थल से 12 किमी दूर विस्फोट




Listen to this article

नवीन चौहान.
पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में जिस स्थान पर आज रैली करने वाले हैं वहां से करीब 12 किमी दूर एक खेत में विस्फोट होने की जानकारी सामने आयी है।

इस घटना के बाद सुरक्षाबल और अधिक सतर्क हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाका जम्मू जिले के ललियाना गांव में हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने प्रथम दृष्टया जांच के बाद कहा कि यह आतंकवाद से संबंधित नहीं लगता है। विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है।