न्यूज 127.
अल्मोड़ा के मार्चुला के पास गढ़वाल-रामनगर रूट पर एक यात्री बस के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली है। बस 42 सीटर बतायी गई है जिसमें काफी यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस से छिटक कर गिरे लोगों ने यह जानकारी दूसरों तक पहुंचायी। सूचना मिलने के बाद एसएसपी अल्मोड़ा स्वयं मौके की ओर रवाना हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है। नैनीताल पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद हैं।
ब्रेकिंग: अल्मोड़ा के मार्चुला के पास यात्री बस खाई में गिरी


