नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने पुलिस लाइन में तैनात 23 उपनिरीक्षकों को अलग अलग थानों में तैनाती दी है।
तीन उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से दौराला थाने में भेजा गया है।
दो उपनिरीक्षकों का पुलिस लाइन से रेलवे रोड थाने में तबादला किया गया है।
तीन उप निरीक्षकों का पुलिस लाइन से थाना कंकरखेडा में तबादला किया गया है।
दो उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन से मेडिकल थाना भेजा गया है।
एक उप निरीक्षक को टीपीनगर और एक को भावनपुर भेजा है।
देखिए किसे कहां मिली नई तैनाती:—

- सिडकुल में नकली शैंपू फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार — 15 लाख की खेप बरामद
- हरियाणा का मोस्ट वांटेड, हरिद्वार पुलिस का सिरदर्द आरोपी खुद मौत की नींद सोया
- हरिद्वार बस अड्डे के स्थानांतरण, कॉरिडोर और जान्हवी मार्केट के मुददे पर व्यापारी आक्रोषित
- हरियाणा के दारोगा को गोली मारने वाले आरोपी सुनील ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
- मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला से बदमाश ने लूटी चेन