नवीन चौहान.
यूपी के लखनऊ में कैसरबाग स्थित पॉस्को कोर्ट के गेट पर वकील की ड्रेस में आये युवक ने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारी गोली दी। इस दौरान एक बच्ची और एक सिपाही भी घायल हुआ है। दिनदहाडे लखनऊ की कोर्ट के बाहर हुई इस वारदात ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का खास था।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि इसी युवक ने वकील का भेष बनाकर संजीव जीवा को गोली मारी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार जीवा को करीब पांच गोली लगी है। इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। गिरफ्तार किये गए युवक को पुलिस अपने साथ ले गई।
संजीव माहेश्वरी जीवा को बीते दिनों पुलिस ने एके-47 और 1300 कारतूसों के साथ शामली में पकड़ा था। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मुख्तार अंसारी का खास था। बीजेपी विधायक कृष्णांद राय के मर्डर में दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी और जीवा समेत सात आरोपियों को बरी किया था। 29 नवंबर, 2005 को गाजीपुर में राय की हत्या हुई थी।
फिलहाल जीवा पर साल 2017 में कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी हत्याकांड में भी आरोप लगे थे, इसमें जांच के बाद अदालत ने जीवा समेत 4 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जीवा फिलहाल लखनऊ की जेल में बंद था। जीवा की पत्नी ने जेल में बंद अपने पति की जान को खतरा बताया था।
- व्यस्त जीवन में ऐसे करें अपने पितरों को तृप्त, मिलेगा उनका आशीर्वाद
- गाजियाबाद के गैंगस्टर का मास्टर प्लान हरिद्वार पुलिस ने किया फेल
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ से मिले त्रिवेन्द्र सिंह रावत
- इस जीवन को नशे की लत में पड़कर व्यर्थ न करें: डॉ मुकुल शर्मा
- हैप्पीनेस एक्सप्रेस में अलग अंदाज़ में जीवन से परिचय, लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प रहने की सीख