ब्रेकिंग: होटल के कमरे में मिला व्यापारी का शव




Listen to this article

नवीन चौहान
शहर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यापारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यापारी जिस कमरे में रूका था उसमें एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी रोड पर स्थित स्वीट्स एंड नमकीन की दुकान के संचालक का संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के प्रथम तल पर शव बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मुताबिक कारोबारी ने बीमारी से तंग आकर आत्महत्या किये जाने की बात लिखी है, पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।