हरिद्वार में दिनदहाड़े युवक पर बरपाई गोलियां, घर में घुसकर बचाई जान




Listen to this article


दीपक चौहान
हरिद्वार के ग्राम फेरूपुर में युवक पर दिनदहाड़े गोलिया बरपाने का मामला प्रकाश में आया है। शादी समारोह के दौरान अचानक ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। पूरा मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम फेरूपुर में स्थित निर्भय फार्म हाउस में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। इसी दौरान निरंजनपुर थाना लक्सर निवासी तसव्वर ने इदरीश उर्फ सोनू पर गोलियां चला दी। सोनू ने एक घर में घुसकर जान बचाई। स्थानीय ग्रामीणों ने जब घटना की वीडियो बनाना चाह तो उसे पर भी आरोपी युवक ने झोका फायर झोंक दिया। फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।