नवीन चौहान.
आईटीबीपी गेट मसूरी—देहरादून रोड पर एक बस खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार चालक समेत दो व्यक्तिों को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस चालक ने कुछ देर पहले ही सावरियों को उतार दिया था।
जानकारी के अनुसार दिनांक 19 /06 /2023 को सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 आईटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारीगण मय आपदा उपकरण के आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे।
जानकारी की गई तो बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जिला देहरादून उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष बैठे थे। जानकारी करने पर अवगत हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था। जिस पर बस में बैठे सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया गया था। तत्काल 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज हेतु लाया गया।
- मंजूनाथ टीसी को मिली नैनीताल की जिम्मेदारी, हरिद्वार के एसपी सिटी भी बदले
- लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर वर्षभर चलेंगे राष्ट्रीय एकता व आत्मनिर्भरता के कार्यक्रम — सांसद त्रिवेंद्र रावत
- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर वर्ष भर चलेंगे कार्यक्रम: सांसद
- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त कार्यवाही, जनपद में तैनात सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस
- सतर्कता का पहला कदम जागरूकता: कुलपति प्रो. हेमलता





