ITBP गेट के पास बस खाई में गिरी, चालक समेत दो घायल




Listen to this article

नवीन चौहान.
आईटीबीपी गेट मसूरी—देहरादून रोड पर एक बस खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार चालक समेत दो व्यक्तिों को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस चालक ने कुछ देर पहले ही सावरियों को उतार दिया था।

जानकारी के अनुसार दिनांक 19 /06 /2023 को सूचना मिली की बस संख्या यूके 14 PA 9099 आईटीबीपी गेट मसूरी देहरादून रोड के पास खाई में गिर गई है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी लाइब्रेरी व अन्य कर्मचारीगण मय आपदा उपकरण के आइटीबीपी गेट के पास पहुंचे।

जानकारी की गई तो बस में दो व्यक्ति चालक अहमद अली पुत्र हबीब अली निवासी जमनपुर सेलाकुई जिला देहरादून उम्र 65 वर्ष व उसका पुत्र आसिफ अली s/o अहमद अली निवासी उपरोक्त उम्र 27 वर्ष बैठे थे। जानकारी करने पर अवगत हुआ कि बस का प्रेशर लीक हो गया था। जिस पर बस में बैठे सवारियों को लाइब्रेरी चौक के नीचे एमडीडीए पार्किंग के पास उतार दिया गया था। तत्काल 108 को सूचित किया गया परंतु 108 समय से ना पहुंचने के कारण कोतवाली मसूरी के सरकारी वाहन से घायल अहमद अली को उप जिला चिकित्सालय मसूरी इलाज हेतु लाया गया।