— हरिद्वार पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, ठंड में भी सड़कों पर उतरी टीम
न्यूज 127.
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोताही बरतना नहीं चाहते। यही वजह है कि वर्तमान में जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

गुरूवार की सुबह भी कड़ाके की ठंड के बावजूद पुलिस टीम सड़कों पर उतर गई। हाइवे पर बने चेकिंग प्वाइंटों पर एक एक वाहन को रोककर तलाशी ली गई।

संदिग्धों की तलाश में कप्तान के निर्देश पर पुलिस टीमें जहां शाम के समय चेकिंग कर रही है वहीं अब दिन निकलते ही चेकिंग की शुरूआत कर दी गई है।

जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम सभी संदिग्धों की गंभीरता से तलाशी ले रही है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह चौकन्नी बनी हुई है। इस अभियान के दौरान असामाजिक तत्वों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।











