cm pushkar dhami की धार्मिक आस्था और संत प्रेम, हरिहर आश्रम में सपरिवार पूजा — अर्चना




Listen to this article

नवीन चौहान
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरि जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सपरिवार भगवान शिव की पूजा अर्चना की। 
 इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशु चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।