पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे सीएम, SI भूपेश पांडे की सीएम ने की प्रशंसा




Listen to this article

नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच पाकर पुलिसकर्मियों का हौंसला बढ़ गया। 13/04/2023 को मुख्यमंत्री द्वारा खटीमा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सलामी गार्ड में ड्यूटीरत जवानों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल जाना गया।

अपने मुख्यमंत्री को अपने बीच देखकर पुलिस के जवानों का उत्साह बढ़ गया। इस दौरान सीएम ने सलामी गार्ड में तैनात उपनिरीक्षक भूपेश पांडे के टर्न आउट एवम सलामी गार्ड की प्रशंशा की।

बतादें अब तक उपनिरीक्षक भूपेश पांडे को 26 बार पारीतोषिक प्रदान किया जा चुका है। उप निरीक्षक भूपेश पांडे वर्तमान में पुलिस लाइन रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर में तैनात हैं।

राज्यपाल उत्तराखंड से 3 बार व मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा 06 बार इन्हें गार्ड ऑफ ऑनर तथा उच्च कोटि के अनुशासन एवं टर्नआउट के लिए पुरस्कृत किया जा चुका हैं।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने कहा कि उप निरीक्षक भूपेश पांडे हमारे उत्तराखंड पुलिस और उधम सिंह नगर पुलिस की शान हैं।

पुलिस लाइन में नियुक्त रहकर इनके द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ किया जाता है। ऐसे पुलिसकर्मी अपना और अपने विभाग का नाम रोशन करते हैं।