- रूड़की में करेंगे योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
- विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर भी जाएंगे सीएम
- सिडकुल में करेंगे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल का शिलान्यास
- रूड़की उप जिला चिकित्सालय में करेंगे आईसीयू बैड और आक्सीजन प्लांट का उदघाटन
नवीन चौहान.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रूड़की और हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह रूड़की में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जबकि हरिद्वार सिडकुल में वह अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह देहरादून से हैलीकाप्टर से चलकर करीब सवा दस बजे पतजंलि योगपीठ के हैलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां वह आचार्य बाल कृष्ण से भी भेंट करेंगे। यहां वे कार द्वारा रूड़की पहुंचेंगे।

यहां वह उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू बैड और आक्सीजन प्लांट का उदघाटन करेंगे। यहां से वह नंद विहार स्थित जीवनदीप आश्रम में हनुमान मंदिर जाएंगे। इसके बाद वह करीब सवा बारह बजे रूड़की के नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां वह विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

यहां कार्यक्रम के बाद वह विधायक प्रदीप बत्रा के आवास पर जाएंगे। यहां कुछ देर रूकने के बाद वह हैलीकाप्टर के माध्यम से सिडकुल पहुंचेंगे। सिडकुल में वह कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। हरिद्वार से वह करीब सवा पांच बजे वह हैलीकाप्टर के माध्यम से वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
