CRICKETER SHAMI क्रि​केटर मोहम्मद शमी के साथ सेल्फी लेने को मची होड़, मोबाइल लेने की धमकी




Listen to this article


काजल राजपूत
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर पहुंचते ही उनके समर्थकों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। फोटो खिंचाने को लेकर हंगामा खूब बरपा। खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा मंच की अव्यवस्थाओं को संभालने का प्रयास करते दिखे। उन्होंने खुद समर्थकों के मोबाइल में फोटो खींचकर दी। पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावे हवा हवाई रहे।

मोहम्मद शमी माइक लेकर बोलने का प्रयास करते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी। आखिरकार अव्यवस्थाओं के बीच शमी निराश होकर चले गए। मंच संचालक लोगों के मोबाइल लेने की चेतावनी देती रही।