haridwar news: कांग्रेस ने की मदरसों की सीलिंग रोकने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद अवैध मदरसों के खिलाफ चल रहे सीलिंग अभियान का कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के मदरसों के खिलाफ इकतरफा कार्रवाई की जा रही है, इसे रोका जाना चाहिए।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से ​मिला। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन देते हुए मदरसों के खिलाफ की जा रही सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि यह कार्रवाई संविधान के अनुच्छेद 26 और 30 के तहत धार्मिक और शैक्षिणक संस्थानों को प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन प्रतीत होताी है। कहा कि इन मदरसों में इस्लाम की मजहबी तालीम दी जाती है, जो संविधान द्वारा संरक्षित है। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा कि कई मदरसा संचालकों ने आवश्यक अनुमति और पंजीकरण के लिए सरकार को वर्षों पूर्व आवेदन किये हैं जिन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बिना उचित प्रक्रिया और पूर्व सूचना के की गई सीलिंग की कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। इससे समुदाय में असंतोष पैदा हो रहा है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, राव आफाक अली, राव हामिद अली, मौलाना आरिफ, नईम कुरैशी, शादाब कुरैशी आदि अन्य लोग शामिल थे।