शिवालिकनगर को कुंभ में शामिल न कराने पर भड़के स्थानीय निवासियों के साथ कांग्रेसी, 2022 में देगी जनता जवाब




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
कांग्रेस के शिवालिकनगर क्षेत्र के नेताओं ने क्षेत्र को कुंभ में शामिल न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सत्ताधारी विधायक और चेयरमैन पर क्षेत्र को उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में होते हुए क्षेत्र में विकास कार्य से जनता वंचित है। उन्होंने कहा कि जनता आगामी 2022 में इसका जवाब देने को तैयार बैठी है।
शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिवालिकनगर की बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए हुई। जिसमें ब्लाॅक अध्यक्ष गुरबीर  चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और कांग्रेस पार्टी के अंदर ही कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है। आने वाले चुनाव के लिए प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक झूठ का पुलिंदा लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। वह क्षेत्र की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है और आने वाले समय में सरकार ने शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र को कुंभ में शामिल नहीं किया, तो कुंभ के दौरान शिवालिक नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है सरकार इस विषय पर गंभीरता से निर्णय करें। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि नगरपालिका का कार्य संतोषजनक नहीं है। नगर पालिका द्वारा कहीं भी कोई अलाव की व्यवस्था नहीं है। पूरे नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी व्याप्त है तथा कुंभ निधि से भगत सिंह चैक से लेकर बैरियर नंबर 6 तक सड़क निर्माण अति शीघ्र कराया जाना चाहिए। वरिष्ठ नेता मनीराम बागड़ी वह लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि सरकार का महंगाई पर नियंत्रण नहीं है। रसोई गैस और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस मौके पर मोहन राणा, कमलजीत रोहिल्ला, विजेंद्र चौहान, धर्मेंद्र  चौधरी, योगेंद्र राणा, एसके सक्करवाल, यूएन सिंह, एसएस रावत, एसपी मौर्या, राजेन्द्र कुमार, आरके शर्मा, राम मोहन अस्थाना, डॉ डीडी सरीन, सरदार नारायण सिंह, एए खान, सुभाष चन्द्र शर्मा, सुरेश सिंह ठाकुर, रणजीत पांडेय, अम्बिका पांडेय, रमाशंकर आदि मौजूद रहे।