कांस्टेबल देवेन्द्र ने बढ़ाई खाकी की शान




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर में तैनात कांस्टेबल देवेन्द्र ने इमानदारी की मिसाल पेश कर खाकी की शान बढ़ाई है। देवेन्द्र ने एक महिला को उसके सोने के आभूषण, मोबाइल और 10 हजार की नगदी वापस लौटा कर ये मिसाल पेश की है।

जानकारी के अनुसार बेटे को लेने ज्वालापुर आई जगजीतपुर निवासी महिला के खोए बैग को चौकी रेल में तैनात कांस्टेबल देवेन्द्र ने अपने अथक परिश्रम से खोजकर महिला को वापस लौटाया।

महिला के बैग में 35 हजार कीमत के सोने के आभूषण, 20 हजार का मोबाइल व 10 हजार की नगदी मौजूद थी जिसे वापस पाकर महिला सहित स्थानीय जनता ने पुलिस की ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली की जमकर तारीफ की।