युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में




विजस सक्सेना.
अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 200 युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 03.11.2022 को वादी तपस पुत्र गोविन्द मंडल निवासी प्रतापपुर नं0 4 थाना नानकमता जिता उधमसिंह नगर ने तहरीर देते हुए बताया कि विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नं0 01 देवनगर शक्तिफार्म थाना सितारंगज उधमसिंहनगर तथा उसके पार्टनर पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम मछियाङ थाना रीठा साहिब जिला चम्पावत द्वारा फौज की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को फौज में रुपये लेकर भर्ती कराने का झांसा दिया गया। भर्ती ना होने की दशा में जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

तहरीर के आधार पर तत्काल थाना हाजा पर FIR NO 178/22 धारा 323/420/504/506 पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निर्देशन में तत्काल थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में 04 टीमों का गठन कर उपरोक्त अभियोग की शीघ्र सफल निस्तारण अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

थानाध्यक्ष दिनेशपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्तगणो विक्की मंडल पुत्र प्यारेलाल मंडल निवासी वार्ड नं0 01 देवनगर शक्तिफार्म थाना सितारंगज उधमसिंहनगर तथा उसके पार्टनर पंकज सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम मछियाड थाना रीठा साहिब जिला चम्पावत की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अभियुक्तो के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज सर्विलांस तथा मुखबिर को मामूर कर कुशल सुरागरसी पनारसी करते हुए एवं प्रोफेशनल पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हुए दिनांक 4.11.2022 को दोनो अभियुक्तगणों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तो के कब्जे से एक टाटा एन्ट्रोज कार नम्बर UKOG BA 9261, 43,000 रुपये नगद, 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, कई व्यक्तियो के शैक्षिक प्रमाण पत्र मय दीगर कागजाद, 05 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 02 कैन्टीन कार्ड, 02 आधार कार्ड, एक सेना का परिचय पत्र, 02 डायरियां (FIR) NO 178/22 से सम्बन्धित) सामान बरामद किया गया।
अभियुको से विस्तृत पूछताछ पर लगभग 200 लड़कों से पैसे लेना पाया गया। इनमें से करीब 50 ऐसे युवक थे जो अपनी योग्यता से भर्ती हुए लेकिन उन्हें यही लगा कि पैसे देकर वह भर्ती हुए हैं।

एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी से घटना का सफल अनावरण कर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *