रिश्वत लेते हुए ARTO कार्यालय में तैनात कांस्टेबल गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुड़की एआरटीओ कार्यालय में परिवहन विभाग में तैनात कांस्टेबल नीरज कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ विजिलेंस को रिश्वत लेने की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों की पुष्टि के बाद विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार विजीलेंस की टीम ने शिकायत की पुष्टि होने पर योजना बनाकर अपना जाल बिछाया और नीरज कुमार को मौके पर ही रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया। विजिलेंस टीम ने उसके पास से रिश्वत की रकम बरामद की, टीम ने कार्यालय की तलाशी भी ली। विजिलेंस टीम आरोपी कांस्टेबल नीरज कुमार को हिरासत में लेकर वापस देहरादून लौट गई।

विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद एआरटीओ कार्यालय और आसपास के विभागों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। भविष्य में भी ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।