न्यूज 127.
सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी जो 4 अप्रैल तक चलेंगी। डेट शीट जारी होते के साथ ही स्कूल कॉलेजों में भी परीक्षा की तैयारियों को तेज कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी। CBSE ने कहा है कि डेट शीट तैयार करते समय छात्रों की सहूलियत का ध्यान रखा गया है, इसमें 12वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन की तारीख को भी ध्यान में रखा गया है।
प्रवेश परीक्षाओं से काफी पहले परीक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की गई है। इससे छात्रों को बोर्ड और प्रवेश परीक्षाओं दोनों के लिए टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलेगी। बोर्ड ने कहा कि डेट शीट जारी करते समय इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षाएं एक ही तारीख पर न पड़ें। परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी। CBSE ने कहा कि इस बार जारी डेट शीट की वजह से छात्रों को काफी फायदा होगा।