uttarakhand के धार्मिक स्थलों पर किया मांस मदिरा का सेवन तो होगी जेल




Listen to this article


नवीन चौहान
धार्मिक स्थलों की मर्यादा को भंग करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस सख्ती से निबटेगी। ऐसे सभी असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे। उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों के थाना प्रभारियों को तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार और पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध ’’ऑपरेशन मर्यादा’’ के अन्तर्गत जुर्माने करते हुए सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।