कोरोना: कैबिनेट मंत्री ने बनाया हरिद्वार विधानसभा में कॉल सेंटर




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार विधानसभा कोरोना कोविड 19 सहायतार्थ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कॉल सेंटर स्थापित किया है। इस कॉल सेंटर पर आज हरिद्वार विधानसभा में कुल 54 कॉल रिसीव की गयी। स्वास्थ्य से जुड़े 3 मामलों को सीएमओ को जानकारी देकर सम्बन्धित के स्वास्थ परीक्षण के निर्देश दिया गया। शेष मामलों का भी उचित निस्तारण किया गया।

हरिद्वार शहर विधानसभा के लिए विश्व महामारी कोरोना वाइरस की रोकथाम व बचाव तथा सम्बन्धित आपातकालीन परिस्थितियों के लिये सहायता केन्द्र पर निम्न नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

9411111540

9411111649

9411111595

9411616781

9897699494

9411111626